आज बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के 25 साल पूरे हो गए हैं. 1992 में आज के ही दिन कार सेवकों ने विवादित ढांचा को गिराया था. बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गयी है. यूपी के अन्य शहरों में भी पुलिस एहतियात बरत रही है. यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए तैयार रहें. विवादित ढांचा गिराए जाने के 25 साल पूरा होने पर वीएचपी ने शौर्य संकल्प दिवस मनाने का एलान किया है. वही लेफ्ट पार्टियां करेंगी विरोध मार्च करेंगी.