अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि भूमि पूजन से एक दिन पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ये सब दिखावा है. इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आजतक से Exclusive बातचीत की है. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर क्या बोले कमलनाथ, जानने के लिए देखिए वीडियो.