अयोध्या विवाद पर रोजाना सुनवाई जारी है, आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में बाबर पर जब मुस्लिम पक्षकार ने दलील दी, तो अदालत ने साफ लफ्जों में कह दिया कि वो यहां बाबर के पाप पुण्य का हिसाब करने नहीं बैठे हैं, कोर्ट ने साफ साफ आज फिर कहा कि उनके पास समय नहीं है, जितना समय है उतने में ही सभी पक्षकार अपनी दलील पूरी करें.
On the 34th day of hearing in the Ayodhya Case, when the Muslim side put forward their arguments regarding Babar, the Supreme Court said that they are not sitting here to decide sins and virtue of Babar. The Supreme Court has once again made it clear that they do not have much time and asked both the sides to finish the final arguments in the given time.