अयोध्या मामले पर फैसले से पहले चली समझौता एक्सप्रेस की भी चेन पुलिंग हो गई. अब सवाल ये है कि जब वकीलों ने दलीलें पूरी कर ली हैं, तो फिर ऐसी मध्यस्थता का मतलब क्या था. मध्यस्थता में राम लला विराजमान और निर्मोही अखाड़ा के लोग शामिल क्यों नहीं थे और इस पूरे मामले की जड़ कहां से निकली और कहां तक पहुंची. ये सब सिलसिलेवार तरीके से समझने के लिए. देखिए ये रिपोर्ट.
Before the decision on Ayodhya case, the efforts for mediation have gone waste. The question is, When the lawyers have finished the arguments then what was the meaning of such mediation. Why the people of Ram Lala Virajaman and Nirmohi Akhara were not involved in mediation. Watch this report.