अयोध्या मामले में फैसले का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राम मंदिर बनाने की तैयारियां भी जोरों पर हैं. बयाना, राजस्थान में राम मंदिर बनाने के लिए पत्थरों की कटाई छंटाई तेज हो गई है. राजस्थान के ही पत्थरों से बनेगा अयोध्या में रामलला का मंदिर. आइए जानते हैं अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यहीं के पत्थरों को क्यों चुना गया.
As soon as the date of the verdict in the Ayodhya case is coming closer, the preparations for the construction of the Ram Mandir have gained pace. The stones for the Ram Mandir will be brought from Bayana, Rajasthan. In this video, we will tell you why the stones for Ram Mandir construction will be taken from here.