scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या विवाद: 29 जनवरी तक टली राम मंदिर की सुनवाई

अयोध्या विवाद: 29 जनवरी तक टली राम मंदिर की सुनवाई

राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के द्वारा संविधान पीठ और जस्टिस यूयू ललित पर सवाल खड़े करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक मामले को टाल दिया है. अब पांच जजों की पीठ में जस्टिस यूयू ललित शामिल नहीं होंगे, और नई बेंच का गठन किया जाएगा. इस मामले से जुड़े 18836 पेज के दस्तावेज हैं, जबकि हाई कोर्ट का फैसला ही 4304 पेज का है. जो भी मूल दस्तावेज हैं उनमें अरबी, फारसी, संस्कृत, उर्दू और गुरमुखी में लिखे हैं. वकीलों ने कहा कि ट्रांसलेशन की भी पुष्टि होनी चाहिए. देखें- ये पूरा वीडियो.

The Babri Masjid-Ram Janmabhoomi case in the Supreme Court began on an extremely dramatic note with Justice UU Lalit, who was part of the five-member Constitution bench, recusing himself from hearing the matter. Justice Lalit recused himself after one of the petitioners in the case brought up the fact that in 1994, UU Lalit was the lawyer for Kalyan Singh in a case related to contempt of court. Kalyan Singh was the chief minister of Uttar Pradesh when the Babri Masjid was controversially demolished in 1992. The Ayodhya Case hearing adjourned till January 29.

Advertisement
Advertisement