अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने सोमवार को 24वें दिन की सुनवाई हुई. इस पहले यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक चिट्ठी लिखी है, उस पैनल को जिसका गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ और उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही खत्म कर दिया गया और कहा गया कि एक बार फिर मध्यस्थता की कार्रवाई की जाए. हालांकि बाकी मुस्लिम पक्षकार इससे अभिनज्ञ हैं. आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.