सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई. 6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन था. शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण मसले को सुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपनी एक परंपरा तोड़ दी है. रोजाना सुनवाई के तहत हफ्ते में तीन दिन सुनवाई होती थी, लेकिन इस मामले की सुनवाई अब हफ्ते में पांच दिन होगी. इस पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट के सामने अपील की गई है कि वह हफ्ते में पांच दिन सुनवाई के लिए कोर्ट की मदद नहीं कर सकते हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा है कि ये सिर्फ एक हफ्ते का मामला नहीं है, बल्कि लंबे समय की दिक्कत है. कोर्ट का क्या पक्ष रहा है और क्या विकल्प बच जाते हैं. इस सब को लेकर आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने हिंदू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन से खास बातचीत की. वीडियो देखें.