देश संविधान से चलता है और देश की सर्वोच्च अदालत का सम्मान करना देश का सम्मान है. जब फैसला राम मंदिर पर आ रहा है तो राम तो मर्यादा है, प्रेम हैं सद्भावना, शांति और प्रेम के देवता हैं. इसलिए राम, ईश्वर, अल्लाह या मजहब के नाम पर कोई अफवाह फैलाता है या हिंसा करता है तो इसको स्वीकार नहीं करना चाहिए. अयोध्या पर फैसले के मौके हमें पूरी दुनिया को एकता का संदेश देना है.
Yoga Guru Swami Ramdev has appealed to all sections of the people to maintain peace and harmony after the Ayodhya verdict is delivered. Watch video.