scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या केस: मंदिर से लेकर मस्जिद तक, हर दर पर हो रही शांति की दुआ

अयोध्या केस: मंदिर से लेकर मस्जिद तक, हर दर पर हो रही शांति की दुआ

कहते हैं कि दुआओं में बड़ा असर होता है. वो कातिल को मसीहा बना देती है. वो गुनाह के बादल को हटाकर अच्छाइयों की रोशनी से इस जहां को गुलजार कर देती है. वो नेकनीयत की नई फरियाद लेकर आती है. ये दुआएं हमें हिंदू मुसलमान से आगे एक नेकदिल हिंदुस्तानी बनना सिखाती हैं. जैसे- जैसे अयोध्या फैसले के दिन नजदीक आ रहे हैं, हर जगह लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Ahead of the crucial Supreme Court verdict in the Ayodhya dispute case, political leaders cutting across party lines have appealed for maintaining harmony. From temples to mosques, everyone is appealing to maintain peace and respect the decision of the Supreme Court.

Advertisement
Advertisement