scorecardresearch
 
Advertisement

देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया- अयोध्या फैसले पर PM मोदी

देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया- अयोध्या फैसले पर PM मोदी

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया. फैसले में एक तरफ जहां विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना गया तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष को भी 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है. इस फैसले पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी आज इतिहास रच रहे हैं. फैसला आने के बाद हर वर्ग ने इसका स्वागत किया. सबकी सहमति से फैसला आया है यह खुशी की बात है. देखें पीएम मोदी का भाषण.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation today on the landmark SC judgment on Ayodhya Land dispute. The prime minister hailed the Supreme Court decision. PM Modi said this decision has further strengthen faith in Indian judicial system. I request 130 crore Indians to give an example of peace and harmony. Watch PM Narendra Modi speech.

Advertisement
Advertisement