scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या विवाद: PM मोदी का नेताओं को निर्देश, न करें भड़काऊ बयानबाजी

अयोध्या विवाद: PM मोदी का नेताओं को निर्देश, न करें भड़काऊ बयानबाजी

अयोध्या विवाद से पहले देश में हलचल तेज हो गई है, देश के नीति नियंता इस कोशिश में लग गए हैं कि अयोध्या विवाद का फैसला चाहे जो आए, मगर देश में शांति और सौहार्द कायम रहे, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक की. बैठक में मोदी ने अपने सांसदों और मंत्रियों को सीधे निर्देश दिए हैं कि वो अपने क्षेत्र में जाएं और लोगों से शांति कायम रखने की अपील करें, साथ ही पीएम ने नेताओं से बेवजह और भड़काऊ बयानबाजी न कनरे की अपील भी की है. देखें वीडियो.

Ahead of the Supreme Court verdict on the Ayodhya issue, Prime Minister Narendra Modi discussed the sensitive matter with his council of ministers here on Wednesday and asked them to refrain from making unnecessary statements on the subject and maintain harmony in the country.

Advertisement
Advertisement