scorecardresearch
 
Advertisement

दिग्विजय सिंह के बयान पर क्या बोले संत, देखें VIDEO

दिग्विजय सिंह के बयान पर क्या बोले संत, देखें VIDEO

राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर के बुधवार को होने वाले भूमि पूजन के लिए तैयार है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. भूमिपूजन से पहले आजतक आपके लिए लेकर आया है अयोध्या धर्मसंसद. इस खास कार्यक्रम में बातचीत के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने साधुओं से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया ली, जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राम मंदिर भूमिपूजन के लिए ये मूहर्त सही नहीं है. देखें दिग्विजय के इस बयान पर क्या बोले साधु-संत.

A day before Bhoomi Pujan in Ayodhya, AajTak has brought to you Dharam Sansad. In this special program, Mahant of Hanuman Garhi, Raju Das and many other saints participated. During the event, anchor Rohit Sardana asked Mahants about the statement by Congress leader Digvijay Singh, where he said that the time is not auspicious for Bhoomi Pujan. Watch what Mahants said.

Advertisement
Advertisement