अयोध्या धर्म संसद के विशेष सत्र हैं तैयार हम में अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा और अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने हिस्सा लिया. जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि हम तैयार हैं. कल के बड़े आयोजन के लिए हम लंबे समय से तैयार थे और कल बड़ा कार्यक्रम होगा. एसएसपी दीपक ने कहा कि कल का दिन हम सभी के लिए बड़ा दिन है. लोगों में इस दिन को लेकर बड़ा उत्साह है, तो हम लोगों ने बड़ी तैयारी की है. हमने इसके लिए बड़ी तैयारी की है. सुरक्षा हमारे लिए बड़ी चुनौती है और हम इसके लिए तैयारियों में जुटे हैं. देखें वीडियो.
While speaking at the event organised by AajTak, Ayodhya DM Anuj Jha and SSP Deepak Kumar talked about the security arrangements made for the bhoomi pujan ceremony. Watch the video.