scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या में भूमि पूजन, मनोज तिवारी भी हुए राम भक्ति में लीन, देखें VIDEO

अयोध्या में भूमि पूजन, मनोज तिवारी भी हुए राम भक्ति में लीन, देखें VIDEO

अयोध्या धर्म संसद के एक विशेष सत्र में भोजपुरी गायक, अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि हम तो यही कहेंगे कि अगर हमारा शरीर दिल्ली में है तो दिल्ली को ही अयोध्या मान रहे हैं. ज्यादा लोगों और दूसरी पार्टी के लोगों को नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह तो ट्रस्ट का विषय है. कई लोग तो 5 अगस्त के बाद भी वहां जाएंगे. भूमि पूजन से पहले राम भक्ति में लीन हुए मनोज तिवारी.

BJP leader Manoj Tiwari on Tuesday expressed his joy and happiness for the Bhoomi Pujan ceremony in Ayodhya. While speaking at the event, Manoj Tiwari said that if my body is in Delhi, I am considering Delhi as Ayodhya. Watch the video to know what Manoj Tiwari said.

Advertisement
Advertisement