राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर के बुधवार को होने वाले भूमि पूजन के लिए तैयार है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है. इसी के बीच भूमिपूजन से एक दिन पहले आजतक आपके लिए लेकर आया है खास कार्यक्रम धर्मसंसद.आजतक के मंच पर धर्म संसद में मालिनी अवस्थी ने कहा कि कोरोना का समय ऐसा है कि लोग मन मार के अपने घर पर बैठे हैं, लेकिन घर से ही इसके लिए पूजन कर रहे हैं. उन्होने बताया कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, और उन्होंने उस दौर में एक विवाह सिद्धांत रखा. सुनें मालिनी अवस्थी की आवाज में लोकगीत.