राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर के बुधवार को होने वाले भूमि पूजन के लिए तैयार है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ खुद तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. भूमिपूजन से पहले आजतक आपके लिए लेकर आया है अयोध्या धर्मसंसद. इस कार्यक्रम के तीसरे सत्र भये प्रकट कृपाला...में मंच पर आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, महंत सुरेश दास (दिगंबर अखाड़ा) महंत धर्म दास (निर्मोही अखाड़ा), महंत बृजमोहन दास (दशरथ गद्दी), महंत परशुराम दास (खाकी अखाड़ा) और महंत परमहंस महाराज ने हिस्सा लिया. आजतक के इस कार्यक्रम में बातचीत के दौरान संतों ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि 2024 तक राम मंदिर बन जाएगा.
In an exclusive interaction with AajTak, Saints in Ayodhya said that Ram Mandir will be constructed before the year 2024. These Mahants and saints were speaking at an event organised by AajTak. Watch the video to see what else they said.