scorecardresearch
 
Advertisement

भूमिपूजन के लिए तैयार राम नगरी, दिनेश शर्मा बोले-नए स्वरूप में ढलेगी अयोध्या

भूमिपूजन के लिए तैयार राम नगरी, दिनेश शर्मा बोले-नए स्वरूप में ढलेगी अयोध्या

अयोध्या धर्म संसद के दूसरे सत्र अयोध्या में आपका स्वागत है में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर हर किसी की जिम्मेदारी है कि कौन क्या काम करेगा. पिछले 500 सालों से इस पल का इंतजार किया जा रहा था. लोगों ने काफी वक्त से पहले ही पत्थरों को तराशना शुरू कर दिया था. आज अलग-अलग जगह पर पाठ हो रहा है, दीपोत्सव भी हो रहा है जो लोगों की खुशी को दिखाता है. लंबे इंतजार के बाद आज जाकर प्यास बुझी है. लोगों के मन में जो उत्कंठा थी वो अब शांत हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या ऐतिहासिक रही है, हर बार यह शहर संकट से उबरी है. इस बार नया स्वरुप में ढल कर आएगी. अब हम उस अयोध्या को देखेंगे जहां 84 कोस होंगे. उस अयोध्या को देखेंगे जहां 10 हजार बसें आकर एक साथ रखी जा सकेंगी. देखें और क्या बोले दिनेश शर्मा.

Advertisement
Advertisement