अयोध्या विवाद की सुनवाई के दौरान भगवान श्रीराम के वंशज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुई बहस अभी थमती नजर नहीं आ रही. राजस्थान के राजघरानों से शुरू हुई बहस अब सियासी गलियारों में तेज हो गई है कि भगवान राम का असली वंशज कौन है? इस बहस में राजस्थान सरकार में मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास भी कूद पड़े हैं. देखिए आज तक संवाददाता देव अंकुर वधावन की ये रिपोर्ट.