scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर फैसले से पहले अयोध्या में दिवाली खास, राम भक्तों की बढ़ी आस

राम मंदिर पर फैसले से पहले अयोध्या में दिवाली खास, राम भक्तों की बढ़ी आस

इस वक्त अयोध्या का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. सरयू के किनारे राम भजन गाए जा रहे हैं. राम भक्त इस आस में है कि दिवाली के बाद राम मंदिर का वनवास खत्म हो जाए. हर किसी के मन में अयोध्या केस को लेकर सवाल हैं. साधु संत तो अयोध्या में डट गए हैं. वो फैसला सुनकर ही अयोध्या छोड़ेंगे. देखिए ये रिपोर्ट.

Preparations for Deepotsav are in full swing in Ayodhya with devotees thronging the city in large numbers. This Diwali has a huge significance as decision on Ram temple is awaited. Devotees are confident that Supreme Court would give verdict in the favour of Ram temple construction. Watch ground report from Ayodhya and listen what devotees have to say on this.

Advertisement
Advertisement