अयोध्या की तस्वीर बदल रही है, भूमि पूजन से पहले अयोध्या चमक रही है, दमक रही है, सज रही है, संवर रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलू को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम की नगरी अयोध्या में पहुंचेंगे तो भूमि पूजन से पहले इस पूरे प्रोग्राम को खास बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह रंग रोगन से सजाया जा रहा है. देखें रिपोर्ट.