अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे. इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुनवाई चल रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा इन बयानों की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना को कैसे पता कि उनके पक्ष में फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि चुनावों में लाभ उठाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल किया जा रहा है. देखें वीडियो.
Asaduddin Owaisi said on Ayodhya land dispute, every party should have the right to present their sides. They have been arguing on their sides. What is surprising to me, how is the letter leaked to media. The hearing is going on. The statements given by political parties is not needed. During elections they have used the issue for mileage. Watch Asaduddin Owaisi Press Confrence.