scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या: मेहमानों की लिस्ट फाइनल, आडवाणी-जोशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से देखेंगे भूमि पूजन

अयोध्या: मेहमानों की लिस्ट फाइनल, आडवाणी-जोशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से देखेंगे भूमि पूजन

5 अगस्त को भूमिपूजन से पहले गर्भगृह की जमीन रामलला को ट्रांसफर की गई है. जबकि 67 एकड़ जमीन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी गई है. इसके साथ ही सीएम योगी कल दोपहर एक बार फिर अयोध्या पहुंच रहे हैं. वो अयोध्या पहुंचकर एक-एक तैयारी का जायजा लेंगे. इससे पहले भूमिपूजन कार्यक्रम के मेहमानों की सूची में कुछ नाम तय हो गए है. कार्यक्रम के लिए अवधेशानंद सरस्वती, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, इकबाल अंसारी, मोहन भागवत, कल्याण सिंह और विनय कटियार के नाम फाइनल हो गए हैं. इसके साथ ही किसी मुख्यमंत्री को इसका न्योता नहीं दिया गया है. मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी के भी अयोध्या आने की संभावना कम है. देखिए वीडियो.

The August 5 event at Ayodhya will mark the groundbreaking ceremony for the construction of the Ram Mandir is being eagerly awaited by followers across the country. Leaders of the Ram Janmabhoomi agitation, Lal Krishna Advani and Murli Manohar Joshi are likely to attend the Ram Mandir bhumi pujan event at Ayodhya via videoconferencing.

Advertisement
Advertisement