अयोध्या में भूमि पूजन का थीम पीला है. अयोध्या को पीले रंग से सराबोर किया जा रहा है. सदियों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर के लिए जब भूमि पूजन की बेला आई है, तो पीले रंग से बेहतर कोई रंग और हो भी नहीं सकता है. पीला रंग उत्साह और उमंग का रंग है. देखिए पीतांबर ओढ़े अयोध्या से आजतक की खास रिपोर्ट.