राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन पर साधु-संतों के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है. राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास पर आरोप लगाने वाले महंत परमहंस दास का बहिष्कार कर दिया गया है. परमहंस दास को तपस्वी छावनी से बाहर कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Paramhans Das, the priest of Tapaswi Chawni temple in Ayodhya has been expelled from Tapasvi Ji Ki Chhavni, an important organization of saints. Paramhans Das has been expelled for allegedly making objectionable remarks against Mahant Nritya Gopal Das, chief of the Ram Janmabhoomi Nyas. Watch the video for more details.