भगवान राम की नगरी अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी भारतीय रेलवे में अपना एक खास स्थान रखता है. अयोध्या रेलवे स्टेशन हर दिन अनेक गाड़ियों को संचालित करते हुए यात्रियों का अयोध्या दौरा कराता है. अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की भी तैयारी की गई है. रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर की तर्ज पर ही एक नया स्वरूप दिया जाएगा.