scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या: मस्जिद के लिए रामजन्मभूमि से करीब 25km दूर धन्नीपुर में दी जाएगी जमीन

अयोध्या: मस्जिद के लिए रामजन्मभूमि से करीब 25km दूर धन्नीपुर में दी जाएगी जमीन

दिल्ली की चुनावी दहलीज से पीएम मोदी ने बड़ी मुनादी कर दी. इससे पहले की 9 फरवरी की अदालती समय सीमा का अंत होता. पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण की तरफ बड़े कदम का ऐलान कर दिया. सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आज यानी 5 फरवरी 2020 को 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव पास हो गया है. हमने 3 विकल्प केंद्र को भेजे थे, जिसमें से एक पर सहमति बन गई है. मस्जिद के लिए धन्नीपुर में जमीन दी जाएगी. यह अयोध्या में स्थित रामजन्मभूमि से करीब 25 किलोमीटर दूर है.

The five acres of land has been allotted to Sunni Central Waqf Board for building a mosque following the Supreme Court verdict. The land given to the board is in Dhannipur village in Sohawal tehsil of Ayodhya, the Uttar Pradesh government said on Wednesday. Watch this video to find out the exact location via maps.

Advertisement
Advertisement