अयोध्या मामले में हिन्दू महासभा ने संवैधानिक प्रावधानों के आधार पर किया विवादित स्थल पर दावा. महासभा के वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि संविधान लागू होने के बाद आक्रान्ताओं और साम्राज्यवादी अंग्रेजों के नियम खत्म होने चाहिए. क्या कहना है हिन्दू महासभा के वकील हरिशंकर जैन का कहना, देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की इस रिपोर्ट में.