scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर होगा बड़ा फैसला, बैठक की तारीख तय

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर होगा बड़ा फैसला, बैठक की तारीख तय

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कब शुरु हो इसकी तारीख पक्की होनी वाली है. मोदी सरकार की ओर से बनाए गए ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में निर्माण कार्य शुरु करने पर बड़ा फैसला हो सकता है. राम मंदिर निर्माण की ज़िम्मेदारी जिस ट्रस्ट को सौंपी गई है, उसकी पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में होगी. ये बैठक ट्रस्ट के रजिस्टर्ड ऑफिस ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के R-20 नम्बर कोठी यानी सीनियर एडवोकेट और ट्रस्ट के सदस्य के.पराशरण के घर पर होगी.

The trust formed by the Centre for Ram temple construction is likely to hold its first meeting on February 19 and the work for grand temple could begin from Ram Navmi. On Wednesday, the government had announced the names of trustees to manage the Ram Mandir construction and other arrangements. Surprisingly, most of the expected names were missing from the list.

Advertisement
Advertisement