25 साल पहले आज ही के दिन 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने गिरा दिया था. उस समय उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और सत्ता के सिंहासन पर कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे हजारों की संख्या में कार सेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद ढाह दिया. इसके बाद सांप्रदायिक दंगे हुए. जल्दबाजी में एक अस्थायी राम मंदिर बनाया गया. आइये देखते हैं तब और अब के अयोध्या में क्या फर्क आ गया है.