अयोध्या नगरी जहां पर राम का नाम लेते ही एक अलग सा उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन राम के नाम के साथ श्रद्धा है, तो आज सियासत भी और सवाल भी हैं, क्या राम मंदिर बनेगा भी नहीं.... बनेगा तो कैसे बनेगा , बनेगा तो कब बनेगा... केंद्र में मोदी सरकार, यूपी में योगी सरकार के आते ही एक अलग ही उम्मीद लोगों में जागी है. आज हम अपने इस खास कार्यक्रम में उसी सवाल का जवाब तलाशेंगे कि... क्या राम मंदिर का निर्माण होगा और होगा तो कब होगा....