scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या केस पर SC- विवादित स्थल पर बनेगा राम मंदिर, मुस्लिम पक्ष को अलग जमीन

अयोध्या केस पर SC- विवादित स्थल पर बनेगा राम मंदिर, मुस्लिम पक्ष को अलग जमीन

देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है. सबसे पहले चीफ जस्टिस ने शिया वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज करने की बात बताई. इसके बाद निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज कर दिया गया है. कोर्ट ने ASI की रिपोर्ट के आधार पर यह भी कहा है कि मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनाई गई थी. साथ ही कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने आज फैसला सुना दिया. अयोध्या विवाद पर सबसे बड़े फैसले में क्या कहा देश की सबसे बड़ी अदालत ने, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The Supreme Court have given its verdict on decades-old Ayodhya land title dispute today. A five-judge bench led by Chief Justice of India, Ranjan Gogoi gave the final verdict over the Ayodhya matter. What Supreme Court said in its judgement, Watch video to know.

Advertisement
Advertisement