देश के सबसे बड़े और सबसे पुराने अयोध्या विवाद का आज अंत हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद 5 जजों की संवैधानिक पीठ आज फैसला सुनाने जा रही है. अब से कुछ घंटों बाद अयोध्या पर सबसे बड़ा फैसला आने वाला है. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ सुबह साढ़े दस बजे अपना निर्णय देगी. देखिए ये वीडियो.
The Supreme Court will pronounce its verdict on decades-old Ayodhya land title dispute today. A five-judge bench led by Chief Justice of India, Ranjan Gogoi will pronounce the judgment at 10:30AM. Watch video.