scorecardresearch
 
Advertisement

देखें राम मंदिर भूमि पूजन की 25 ऐतिहासिक तस्वीरें

देखें राम मंदिर भूमि पूजन की 25 ऐतिहासिक तस्वीरें

आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के आधारशिला रखी गई. मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव 12 बज कर 44 मिनट पर रखी. पूरा अयोध्या इस ऐतिहासिक क्षण से राममय हो गई. कोरोना संक्रमण के इस दौर में पूजा-पाठ के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास से पूरे विश्व में रामभक्त रोमांचित और भावुक हो गए हैं. इस वीडियो में देखें राम मंदिर भूमि पूजन की 25 ऐतिहासिक तस्वीरें.

Prime Minister Modi laid the foundation stone for the mega Ram temple in Ayodhya through a holy Bhoomi Pujan event. As many as 175 eminent personalities attended the ground-breaking ceremony. Construction of Ram temple is started after a long legal fight between Hindu and Muslims. Here are some historic photos of the Ram Mandir Bhoomi Pujan ceremony.

Advertisement
Advertisement