scorecardresearch
 
Advertisement

5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें अयोध्या से exclusive रिपोर्ट

5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें अयोध्या से exclusive रिपोर्ट

अवधनगरी अपने आराध्य की आराधना में मगन है. पूजा-अर्चना हो रही है, अनुष्ठान और मंगलगान हो रहे हैं. पूरी अयोध्या नगरी के कोने कोने को सजाया जा रहा है. जहां नजर डालो, वहीं सजती, झूमती, गाती दिख रही है सरयू के किनारे बसी ये नगरी. दो दिन बाद यानी 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है. इससे पहले का अनुष्ठान सोमवार से आरंभ हो गया. जन्मभूमि में आज सुबह साढ़े 9 बजे विशेष पूजा की गई, मंत्रोच्चारण के साथ पहले दिन का अनुष्ठान संपन्न हुआ. देखें अयोध्या नगरी से ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement