scorecardresearch
 
Advertisement

5 अगस्त को पीएम मोदी पहुंचेंगे अयोध्या, भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

5 अगस्त को पीएम मोदी पहुंचेंगे अयोध्या, भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

पूरी अयोध्या रामलला के इंतजार में हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और भूमिपूजन के कार्यक्रम की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही हैं. जिसके लिए अब अयोध्या को पीले रंग में रंग दिया गया है. भूमिपूजन का कार्यक्रम उसी गर्भगृह पर रखा गया है, जहां 1949 से रामलला विराजमान थे. फिलहाल उस जगह को पूरी तरीके से समतल कर दिया गया है. भूमिपूजन के मद्देनजर पूरे अयोध्या को संवारा जा रहा है. प्रमुख मुख्य स्थानों का सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है. देखें वीडियो.

The preparations are underway in temple town Ayodhya for the grand Aug 5 ceremony of Ram temple bhumi pujan. The holy city is being painted in yellow color. From the Saryu Ghats to streets to other landmarks, everything in Ayodhya is a beautiful resplendent yellow. Prime Minister along with several other high profile dignitaries will take part in the event on Aug 5. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement