अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त को होने वाला है. भूमि पूजन समारोह को लेकर तैयारियों का उत्साह चरम पर है. भूमि पूजन से पहले सजधज कर तैयार है अयोध्या. यूं तो तीन अगस्त से अयोध्या के लोगों को घरों में दीया जलाने की अपील की गई है लेकिन कल रात ही अयोध्या रंगारंग दीपों से दमकती नजर आई. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 2 बजे अयोध्या पहुंच रहे हैं. वो यहां भूमिपूजन की अंतिम तैयारियों का जायजा लेंगे.