scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पीले रंग में रंगी अयोध्या, देखें हनुमान गढ़ी से शहर का नज़ारा

VIDEO: पीले रंग में रंगी अयोध्या, देखें हनुमान गढ़ी से शहर का नज़ारा

अयोध्या में राम का मंदिर भले अबतक अस्थायी रहा हो. लेकिन राम की भक्ति तो अस्थायी नहीं हो सकती थी. अयोध्या में प्रभु राम को भेंट आती रही है. उनका अपना भवन नहीं था तो अयोध्या के प्रशासन ने अयोध्या की जेल में डबल लॉक में प्रभु राम की चीजें रख दी थीं. इन दिनों अयोध्या में अद्भुत रामलीला रची गई है. एक ऐसी रामधुन बज उठी है जिसमें 500 वर्षों के संघर्षों के नाद हैं. राजा राम की अयोध्या में उल्लास की ऋतु घिर आई है. पीले रंग में रंग गई है अयोध्या. भूमिपूजन के अतिथियों के लिए कैसे पांडाल लगाए गए हैं, कैसी है अयोध्या की आभा. देखिए खास रिपोर्ट.

Ahead of the grand Bhumi Pujan at ram mandir in Ayodhya, Aaj Tak brings you exclusive visuals from the Ram Temple zone. Huge pandals have been set up, seating arranged in compliance with social distancing norms and LCD screens have been set up. The city is chanting Lord Ram, for the special occasion people are enthusiastic. Watch ground reports from Hanuman Garhi Mandir.

Advertisement
Advertisement