scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए काशी से आए विद्वान, देखें क्या कहा

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए काशी से आए विद्वान, देखें क्या कहा

अयोध्या में राम मंदिर के लिए कल भूमि पूजन होना है. शुभ घड़ी का समय आने वाला है. भूमि पूजन करवाने के लिए काशी से तीन विद्वान अयोध्या पहुंच चुके हैं. इन विद्वानों के देख-रेख में भूमि पूजन किया जाएगा. काशी विद्वत परिषद उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पांडेय ने कहा- हमारी भूमिका साक्षी की है. कोई भी महत्वपूर्ण कार्य होता है तो एक साक्षी की नियुक्ति की जाती है. देखें वीडियो.

The holy city Ayodhya is gripped by festive fervor for the mega event. Painting of ram depicted across the city. The UP govt is going all out to make the ceremony a grand success. Three scholars reached from Kashi to Ayodhya for performing special rituals tomorrow. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement