आज अयोध्या में भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. पीएम मोदी करीब 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे. जहां वो सरयू जाएंगे. जिसके हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे और फिर भूमिपूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. करीब 2 बजे मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. अयोध्या में भूमिपूजन का कार्यक्रम सिर्फ 32 सेकेंड का होगा. 12.44 पर भूमिपूजन का कार्यक्रम है. जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है. दोपहर साढे बारह बजे पीएम मोदी आसन पर बैठेंगे. श्रीणेश पूजा करेंगे और फिर भूमिपूजन का संक्लप होगा. इसके बाद 8 उपशिलाओं और कर्मशिला का पूजन होगा. ये कूर्मशिला मंदिर में रामलला के विराजमान होने की जगह के ठीक नीचे रहेगी. देखें सुपरफास्ट खबरें.
PM Narendra Modi will arrive at temple town at 11 am this morning. Here's the glimpse of preparations for the grand event in Ayodhya and PM Modi's itinerary. Watch Superfast news.