scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या: भूमि पूजन की तैयारी, मेहमानों के लिए है ये खास सुरक्षा के इंतजाम

अयोध्या: भूमि पूजन की तैयारी, मेहमानों के लिए है ये खास सुरक्षा के इंतजाम

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 मेहमानों को न्यौता दिया गया है. इसमें नेपाल तक के साधु संत शामिल हैं. भूमि पूजन का निमंत्रण कार्ड भी खास है. इसमें सिक्योरिटी कोड लगाया गया है. हर एक कार्ड पर एक नंबर है उसी के आधार पर पुलिस गेस्ट को प्रवेश देगी. 5 अगस्त को किसी भी वाहन को शहर के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा. मेहमानों को सुबह 10.30 बजे तक प्रवेश सुनिश्चित करना होगा. भूमि पूजन का कार्यक्रम सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

With just 2 days left for the grand ceremony in Ayodhya, the city is witnessing to get 17ready for Lord Ram temple construction. PM Narendra Modi to lead the ceremony. 175 guests will attend the mega event. PM Modi will lay the foundation stone of the Temple. Ram teerth Kshetra Champta Rai briefs about the security arrangements made for the special event. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement