प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशीला रखी. इसी के साथ 492 साल का इंतजार खत्म हो गया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रख दी गई. शुभ मुहूर्त और समय के मुताबिक ही पीएम मोदी ने नींव की ईंट रखी. पीएम नरेंद्र मोदी के आधारशिला रखने के बाद पूजन संकल्प के दौरान पुरोहित ने कहा, किसी भी यज्ञ में दक्षिणा महत्वपूर्ण होती है. दक्षिणा तो आज इतनी दे दी गई कि आज अरबों आशीर्वाद प्राप्त हो रहे हैं. भारत तो हमारा ही है, उससे उपर और कुछ दें. कुछ समस्याएं हैं, उन समस्याओं को दूर करने का संकल्प तो लिए हुए हैं, 5 अगस्त में कुछ और जुड़ जाए तो भगवान की कृपा होगी.
After the first round of prayers and rituals, Prime Minister Modi, who is leading the prayers, has laid a silver brick to mark the foundation of the Ram Mandir that will constructed at the Ram Janmabhoomi Sthal. Preists who were performing worship, asked for Dakshina from PM Modi. Watch video.