राम मंदिर निर्माण का काम अभी शुरु नहीं हुआ है और अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर चंदे को लेकर विवाद शुरु हो गया है. सूत्रों का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर खूब उगाही चल रही है. अयोध्या में कुछ नामी गिरामी साधु-संतों और महंतों का भी ये मानना है कि राम मंदिर के नाम पर अवैध वसूली की गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
Construction of Ram Mandir have not yet started in Ayodhya and dispute over donations for Ram Mandir has started. Many famous saints and priests believes that illegal donations has been accepted in the name of Ram Mandir. Watch video.