राम मंदिर पर राजनाथ सिंह कोर्ट की दलील दे रहे हैं, इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन उधर अयोध्या में मामला तेजी से बदलाव के रास्ते पर चल रहा है. मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. अंसारी ने कहा कि सरकार कानून बनाकर मंदिर का निमार्ण कराए... तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं. पहली बार इकबाल अंसारी ने साफ-साफ कह दिया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनता है...तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं.
The Ram Temple debate got a big boost on Tuesday after Babri Masjid litigant Iqbal Ansari extended his support to the demand to bring a legislation to build the Ram Mandir on the disputed land in Ayodhya. Ansari said he has no issues with the government bringing a legislation to build the Ram Temple and that he just wants the politics over the temple to end.