उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या मसले का हल संविधान के दायरे में निकले. गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक गंगा मेले में आए सीएम ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, 'अयोध्या मसले का हल संविधान के दायरे में निकले. जहां से भी निकल जाए. व्यक्तिगत रूप से भी मेरा यही मानना है.' उन्होंने यह भी कहा, 'इकबाल अंसारी ने बहुत सही कहा है. उनके विचार का स्वागत है.' उनसे बात की हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has said that the solution of the Ayodhya issue must be in accordance with Constitution. Yogi, who came to Kartik Ganga Mela in Garhmukteshwar, said in a conversation with Aaj Tak that I also believe the Ayodhya issue must be resolved within the framework of Constitution. He also said that Ayodhya litigant Iqbal Ansari has said the right thing and he welcomes his idea.