अयोध्या विवाद को लेकर अब फैसले की घड़ी आ गई है लेकिन समझौता य़ा मध्यस्थता का लिफाफा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.  सुन्नी बोर्ड ने वाया पैनल प्रस्ताव सौंपा है.  लेकिन बाकी पक्ष ऐसी किसी गुंजाइश पर राजी नहीं.