2019 का चुनाव करीब है और बीजेपी में राम मंदिर पर मंथन पर शुरू हो गया है. आने वाले चुनाव पर लखनऊ में बीजेपी और संघ पदाधिकारियों की बैठक हुई तो मंदिर का मसला भी उठ गया. संघ ने अमित शाह के सामने मोहन भागवत का वो सुझाव रख दिया कि राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए सरकार को कानून बनाना चाहिए.
Ram Mandir issue raked while BJP president Amit Shah meet party workers and rss to chart plan for upcoming elections.