scorecardresearch
 
Advertisement

तारीख पर तारीख के तिलिस्म में 'राम मंदिर'

तारीख पर तारीख के तिलिस्म में 'राम मंदिर'

अयोध्या विवाद तारीखों के साए में फंस गया है. उम्मीद थी कि आज सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई पर कोई फैसला ले लेगी.  लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नई बेंच बनेगी... नए जज आएंगे... और नए सिरे से सुनवाई होगी. जिस केस पर देश की निगाहें टिकी थीं. वो तारीखों की फेर में फंसकर रह गया है. सबसे बड़े विवाद पर सबसे बड़ी अदालत ने नई तारीख का साइन बोर्ड चस्पा कर दिया है. अयोध्या विवाद पर अब 29 जनवरी को सुनवाई होगी. अयोध्या पर सुनवाई से पहले नई बेंच का गठन होगा. नई बेंच में जस्टिस यूयू ललित की जगह नए जज होंगे. 29 जनवरी को ही इस केस की टाइमलाइन तय होगी.

Once again, Ram Mandir dispute has been tangled into dates. It was expected that the Supreme Court will give its decision over the Ram Mandir dispute, today, but it did not happen. Now, new bench will be formed and the hearing of the case will be start from starting. Now hearing over the Ram Mandir dispute will take place on Januray 29. Justice UU Lalit will be replaced by a new Judge in the new bench. Timeline of the case will be decided on January 29.

Advertisement
Advertisement