सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू होने जा रही है. अदालत इस मामले में रोजाना सुनवाई कर सकती है. देश की सियासत में बड़ा असर रखने वाला ये विवाद करीब 164 साल पुराना है. सुप्रीम कोर्ट केस से जुड़े अलग-अलग भाषाओं के ट्रांसलेट किए गए 9,000 पन्नों को देखेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच मामले की नियमित सुनवाई करेगी. विवादित ढांचा ढहाए जाने के 25 साल भी पूरे हो गए हैं.