scorecardresearch
 
Advertisement

270 फीट लंबा और 2 मंजिला ऊंचा! VIDEO में देखें कैसा होगा राम मंदिर

270 फीट लंबा और 2 मंजिला ऊंचा! VIDEO में देखें कैसा होगा राम मंदिर

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारियां चल रही हैं. विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर का प्रारूप दिया था, उसी आधार पर राम मंदिर का निर्माण होगा. इस मंदिर की लंबाई 270 फीट होगी, मंदिर दो मंजिला होगा. मंदिर का आकार करीब 2.75 घन मीटर के दायरे में होगा. मंदिर के कुल 5 हिस्से होंगे, जिसमें से कौली, रंग मंडप, गर्भगृह और परिक्रमा, नृत्य मंडप और सिंह द्वार होगा. मंदिर के आस पास का नजारा बेहद भव्य होगा. देखें पूरा विडियो.

The Sri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust has invited Prime Minister Narendra Modi to attend the bhoomi pujan ceremony of the Ram Mandir in Ayodhya in August. The trust has proposed two dates for this ceremony August 3 and 5 depending on the PM s availability. Bhoomi pujan is a special ceremony in Hindusim that is performed before any construction work is started. Watch full report.

Advertisement
Advertisement